बेमेतरा जिला बाल संरक्षण समिति की त्रैमासिक बैठक आज मंगलवार को संयुक्त जिला कार्यालय कलेक्टोरेट परिसर के दृष्टि सभाकक्ष मे बाल संरक्षण समिति, जिला निरीक्षण समिति, सखी वन स्टाॅप सेंटर के संचालन समिति की त्रैमासिक बैठक कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बालक कल्याण समिति के विगत त्रैमास का पुर्नविलोकन जिलाधीश द्वारा सम्पन्न कराया गया।
सर्वप्रथम उक्त समितियों के पूर्व एजेण्डा का पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए नवीन एजेण्डो पर चर्चा की गई जिसमें बाल विवाह के रोकथाम हेतु समस्त संबंधित विभागों के समेकित प्रयास किये जाने पर चर्चा की गई जिस पर कलेक्टर द्वारा सभी संबंधित विभाग को इस कुरीति को दूर किये जाने हेतु सक्रिय रूप सहभागिता दिये जाने के निर्देश दिये गये। स्कूल बसों में चाईल्ड हेल्प लाईन टोल फ्री नंबर 1098 अंकित किये जाने का निर्देश परिवहन विभाग व शिक्षा विभाग को दिये गये, विधि विवादित किशोर को पकडे़ जाने के सूचना उनके अभिभावक सहित विधि सह परिवीक्षा अधिकारी को दिये जाने का निर्देश पुलिस विभाग को दिये गये। सखी वन स्टाॅप सेंटर के द्वारा पूर्व एजेण्डा का पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कुल प्रकरणों, लंबित प्रकरणों, निराकृत प्रकरणों की जानकारी दी गई, जिस पर कलेक्टर द्वारा लंबित प्रकरणों को शीघ्र निराकृत किये जाने का निर्देश दिये गये तथा सखी वन स्टाॅप सेंटर की आधारभूत आवश्यकताओं को शीघ्र पूर्व कराये जाने हेतु आवश्यक निर्देश संबंधितों को दिये गये।
इस बैठक में सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जिला कार्यक्रम अधिकारी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, श्रमपदाधिकारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, बेमेतरा जिला महिला बाल विकास अधिकारी, शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि जिला बाल संरक्षण अधिकारी, बालक कल्याण समिति के सदस्य द्वय श्रीमती मनीषा तिवारी व मुमताज रवानी, संरक्षण अधिकारी नवाबिहान, केन्द्र प्रशासक सखी वन स्टाॅफ सेंटर, परार्मशदाता, क्रेस वर्कर, जिला बाल संरक्षण इकाई के विधिक सह परिवीक्षा अधिकारी, परार्मशदाता, आऊटरीच वर्कर, चाईल्ड लाईन केन्द्र समन्वयक, सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती रश्मि ताम्रकार, श्री ताराचंद माहेश्वरी उपस्थित थे।