पाटन। विकास खण्ड पाटन में मंगलवार को एक ही दिन में 22 कोरोना संक्रमित मरीज मिले। वही एक मौत पाटन व दूसरी मौत चुनकट्टा में एक कोरोना संक्रमित महिला की मौत भी हुई थी।
मंगलवार को पाटन नगर के वार्ड 01 में 4 मरीज,खोरपा 4, ढौर 1, परसदा 1,झीठ 1, पाहन्दा 2 , सावनी 1,पुरैना से कोरोना मरीज मिले है।