बेमेतरा के खिलोरा स्थित नवोदय विद्यालय के प्राचार्य श्रीमती लक्ष्मी सिंह द्वारा जानकारी दी गई है कि आज मंगलवार को एक दैनिक अखबार के बेमेतरा संस्करण में प्रकाशित-‘‘लापरवाही पड़ रही भारी बिना आदेश नवोदय विद्यालय का संचालन शुरु होने से बच्चों और पालकों पर मंडरा रहा कोरोना का खतरा’’ उक्त प्रकाशित विवरण तथ्यहीन और आधारहीन है। राज्य सरकार के आदेशानुसार विद्यालय तत्काल प्रभाव से बंद किए गए। छात्रों को राज्य सरकार के आदेशानुसार अभिभावकों के सहमति पत्र के साथ ही विद्यालय बुलाया गया था। स्कूल बंद करने का कारण राज्य सरकार के आदेश का पालन करना था जिसमे यह आदेश था कि स्कूल को तत्काल प्रभाव से बंद किया जाए और इसी का पालन करते हुए बेमेतरा जिला चिकित्सालय की टीम बुलाकर विद्यार्थियों की जांच के उपरांत रिपोर्ट नेगेटिव आने पर छात्रों को पालको की सहमति के साथ रवाना किया गया।