विगत छः साल से महज पांच सौ रुपए के हिसाब से किया जाता था भुगतान सभापति ने किया था जनपद सीईओ को पत्र लिख विरोध…
बेमेतरा—जिला पंचायत सभापति राहुल योगराज टिकरिहा नें बेरला जनपद के सभी सरपंचों को रंगभरी होली त्यौहार की बधाई देते हुए कहा कि अत्यंत हर्ष का विषय है, हमारे द्वारा आपके वेतन विसंगति को लेकर जो मोर्चा खोला गया था। उस पर आज हमें सफलता मिली है। विविद हो कि सिर्फ बेरला जनपद के सरपंचों को पिछले छः सालों से 500 रुपये प्रतिमाह वेतन प्रदाय किया जाता था जबकि प्रदेश के सभी जनपद में 2000 प्रतिमाह की दर से भुगतान किया जाता था। जिसके खिलाफ दिनाँक 6/03/21 को पत्र लिख जनपद सीईओ से 4 बिंदुओं में जवाब तलब किया गया था।
आज उसी के फलस्वरूप चली आ रही विसंगति परंपरा को दूर किया गया है। जनपद कार्यालय से जानकारीनुसार नवंबर 2020 से मार्च 2021 तक सरपंचों के खातों में पूर्ण वेतनमान 2000 व पंचों के खातों में 200 प्रतिमाह की दर से भुगतान कर दिया गया है। जिसे सरपंच व पंचगण आहरण कर सकते है।
उन्होंने बेरला जनपद के वर्तमान सीईओ श्री सीपी मनहर जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपने मेरे पत्र से पिछले छः वर्षों से चली आ रही वेतन विसंगति परम्परा को दूर कर सरपंचों व पंचों को पूर्ण मानदेय प्रदाय की परम्परा प्रारम्भ किया उसके लिए आपका साधुवाद।