दुर्ग। कोरोना दुर्ग जिले में कहर बरपा रहा है। महज चौबीस घंटे के भीतर जिले में 4 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। वहीं मंगलवार को कोरोना के नए मरीजों के आंकड़े ने 6 सौ पार कर दिया। मंगलवार को जिले में कुल 690 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच दुर्ग शहर में कल कंटेनमेंट जोन भी घोषित किया गया जिसमे कलेक्टर के आदेश के बाद केलाबाड़ी चौक, साहू सदन केलाबाड़ी, शास्त्री चौक केलाबाड़ी और पार्षद हमीद खोखर के निवास के पास के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। यहां के लोगों को जिला प्रशासन से तय कोविड गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य किया गया है।