देवरीबगला / संकुल स्रोत केंद्र अछोली संकुल स्तरीय सहायक शिक्षण सामग्री प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें 11 प्राथमिक शाला एवं 5 माध्यमिक शालाओं में भाग लिया ।संकुल के 46 शिक्षकों ने भाग लेकर अपने-अपने मॉडल,चित्र,चार्ट प्रदर्शन किया गया।
कार्यक्रम में ए. के.साहू सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी, आर. एल.तारम प्राचार्य हायर सेकेंडरी स्कूल अछोली , बी.आर.भैसारे प्रधान पाठक माध्यमिक शाला अछोली, यज्ञकुमार देवांगन संकुल अकादमिक समन्वयक, विजय कुमार यादव, बृजमोहन मानिकपुरी, खेमलाल ठाकुर ,मुरलीराम भुआर्य उपस्थित थे।
चित्र,चार्ट, मॉडल जो शिक्षकों द्वारा स्टाल लगाया गया। उसका अतिथियों द्वारा अवलोकन किया गया प्रत्येक स्टाल में शिक्षक से चर्चा किया गया कि किस प्रकार विद्यार्थियों को पढ़ाने में सहायक शिक्षण सामग्री का उपयोग लेते है।शिक्षको ने विस्तार से जानकरी बताई कि शिक्षण सामग्री के माध्यम से बच्चे जल्दी सीखते हैं। शिक्षण सामग्री की प्रदर्शनी में मुख्य रूप से ऑटोमेटिक सेनेटाइजर निकलने वाला ,वायु भार का सत्यापन ,सौर मंडल, स्वर चक्र ,स्थानीय मान की अवधारणा, गुना का ज्ञान, रंगों का ज्ञान आदि मॉडल,चित्र ,चार्ट स्टाल में लगाया गया था।