पाटन– ग्राम निपानी के अंतर्गत गौठान में रिलायंस फाउंडेशन द्वारा महिला समूह को बाड़ी में साग सब्जी से संबंधित समस्याओं का निवारण किया ।
जिसमे जय सरस्वती सहायता समूह की अध्यक्ष रूखमणी सचिव खेमिन व लक्ष्मी सह सहायता समूह की अध्यक्ष सीता सिन्हा और सचिव महेश्वरी सिन्हा, रिलायंस फाउंडेशन से प्रोजेक्ट मैनेजर मिथलेश साहू , प्रोग्राम सपोर्ट गजेंद्र साहू और दोनो समूह के सदस्य गण सामिल थे।
रिलायंस फाउंडेशन से विषय विशेषज्ञ ने टमाटर की रोपाई करने की विधि और भाटे में उकटा रोग का नियंत्रण के साथ जीवामृत बनाने की विधि बताई।
साथ ही मिथलेश साहू ने रिलायंस फाऊंडेशन द्वारा किसानो को संचार माध्यम से विभागीय योजनाओं से जुड़ने की और रिलायंस फाउंडेशन के निःशुल्क हेल्पलाइन नंबर 1800-419-8800 के बारे में बताया।