? ब्यूरो रिपोर्ट विक्रम कुमार नागेश गरियाबंद
गरियाबंद/ छुरा। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सोरीद सेक्टर के गोंडलाबाहरा पंचायत में महिला जागृति शिविर का आयोजन किया गया। विभाग द्वारा दिनांक 31 मार्च तक पोषण पखवाड़ा मनाया जा रहा है।जिसमें प्रतिदिन एक नए थीम के साथ कुपोषण के प्रति जागरूकता लाना है इसी थीम में एनीमिया की जांच एवम पोषण मेला के थीम के साथ ग्राम गोंडलेबाहरा में महिलाओं एवम किशोरियों का एनीमिया जांच एवम पोषण मेला के तहत व्यंजन प्रतियोगिता करवाया गया इसी के साथ महिला जागृति शिविर में महिलाओं को समाज में आगे लाने उनके कानूनी अधिकार के बारे में जागरूक करने संबंधी जानकारी दी गई तथा कई प्रतियोगिता जैसे कुर्सी दौड़, पोषण संबंधी प्रश्नोत्तरी , मेहंदी प्रतियोगिता, दीपक जलाएं प्रतियोगिता रखा गया था जिसमें महिलाओं एवम किशोरियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया सभी के सभी वर्ग के प्रतियोगिता जितने वालो को पुरस्कृत किया गया साथ ही साथ 0 से 6 माह की सबसे सुपोषित बेटी को पुरस्कृत किया गया पर्यवेक्षक श्री मती खिलेश्वरी साहू द्वारा मासिक स्वक्षता सम्बन्धी अनेक जानकारियां बताई गई एवम सैनिटरी नैपकिन का वितरण भी किया गया इस कार्यक्रम में स्थानीय प्रतिनिधि श्री मती पुस्पलता देवानंद सिन्हा जनपद सदस्य सभापति ,अशोक पटेल जनपद सदस्य, गांव की सरपंच मेतो बाईं ,एवम पंच गण सम्मिलित हुए