? ब्यूरो रिपोर्ट विक्रम कुमार नागेश गरियाबंद
गरियाबंद। जिले के मैनपुर क्षेत्र में इन दिनों अधिक संख्या में किसान बोर खनन कर रहे जिसमें सोलर फाउंडेशन कर रहे हैं तो ठेकेदार द्वारा मनमानी कर किसानों को लूटा जा रहा है यह धांधली बोर खनन से लेकर सोलर प्लेट लगते तक किसानों को पैसा मांगा जाता है शासन प्रशासन द्वारा किसानों को बोर खनन व सोलर प्लेट दिया जाता है लेकिन क्रेडा विभाग के कर्मचारी व ठेकेदार अपनी मनमानी करते हैं फाउंडेशन से लेकर सोलर प्लेट लगते तक किया जाता है जबकि फाउंडेशन के लिए गड्ढा खोदा जाता है और सोलर प्लेट लगाया जाता है लेकिन गड्ढा का पैसा व लेवर का पैसा एवं सोलर प्लेट का किराया से लेकर यह सब किसान अपने पैसे से करवाता है जबकि यह सारा खर्चा शासन प्रशासन के द्वारा दिया जाता है लेकिन क्रेडा विभाग के कर्मचारी एवं ठेकेदार इन पैसों को किसानों को नहीं दिया जाता ओर कहीं-कहीं पर तो किसानों को रेती नहीं दिया जाता है बड़ी लाजमी की बात यह है कि भोले वाले किसान सोलर प्लेट के शौक में यह काम अपने पैसे से व खुद मेहनत कर लेते हैं लेकिन क्रेडा विभाग के कर्मचारी एवं ठेकेदार को ऐसा नहीं करना चाहिए और तो और सोलर प्लेट कंप्लीट होने के बाद जिओ टेक किया जाता है तो किसानों को 200 से 300 पैसा वसूल लेते हैं लेकिन इन सब चीजों से शासन प्रशासन बेखबर है यहां धांधली कई दिनों से चलता रहा है लेकिन कई किसानों को यह सब के बारे में बेखबर है और कई किसानों को जानकारी तक है नही जिसके कारण किसानों को इस प्रकार से लूटा जा रहा है इस विभाग में शासन प्रशासन के कोई अधिकारी देखने सुनने वाला कोई नहीं सोलर प्लेट लगाने के नाम मे धाधली ध्रुवागुडी़ खोखमा कालीमाटी सिहारलटी फरसरा एवं मैनपुर क्षेत्र के बाहुल्य इलाकों में ईन दिनों सोलर प्लेट लगा रहे है वही ये सब धाधली चल रहा है।
जब हमने ठेकेदार से इस संबंध में बात किया तो 1 साल के अंदर सब पैसा मिल जाएगा करके बोले और बात को इधर उधर घुमा कर गोल मटोल जवाब दिया गया और इस संबंध में क्रेडा विभाग के( जेई अशोक गरियाबंद) से बात किया गया तो किसानों को उनका सब पैसा मिल जाता है काहा गया लेकिन गड्ढा से लेकर लेबर का पैसा व सोलर प्लेट एवं किराए का पैसा यह सब बिल के समय काट दिया जाता है। जब हमने किसानों से जानकारी ली तो कई किसानों को 1 साल हो गया लेकिन गड्ढा का व लेवर का पैसा अभी तक नहीं मिल पाया है