? ब्यूरो रिपोर्ट विक्रम कुमार नागेश गरियाबंद
गरियाबंद। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चंद्रकान्त वर्मा द्वारा विकासखण्ड छुरा एवं गरियाबंद के विभिन्न ग्राम पंचायतों में मनरेगा योजनांतर्गत चल रहे कार्यों का औचक निरीक्षण किया गया।
विकासखण्ड छुरा अंतर्गत ग्राम पंचायत सिवनी में हितग्राही जीवनलाल भगतराम एवं कुमार साय, पुनीतराम के निजी डबरी अंतर्गत किये जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्यरत श्रमिकों का उपस्थिति लिया गया तथा कार्यों गुणवत्ता पूर्वक कराये जाने हेतु मेट एवं सरपंच को निर्देशित किया गया। कार्य स्थल पर सूचना बोर्ड नही लगाने पर उनके द्वारा नाराजगी व्यक्त किया गया तथा जल्द से जल्द कार्य पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया।
ग्राम पचांयत सिवनी अंतर्गत चल रहे मजदूरी मूलक कार्य हितग्राही चमारिन बाई/हरिराम नया तालाब निर्माण कार्य एवं रूपनाथ/फगनूराम डबरी निर्माण कार्य वर्तमान स्थिति में बंद पाया गया।जिसके संबंध में रोजगार सहायक एवं तकनीकी सहायक को स्पष्टीकरण मांग कर कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया ।
निरीक्षण के दौरान हाट बाजार संग्रहण केन्द्र, हॉट बाजार क्लिनिक एवं उचित मूल्य सह गोदाम निर्माण का वर्तमान स्थिति में कार्य बंद होने के फलस्वरूप कियान्वयन एजेंसी पर कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया।
ग्राम पंचायत हरदी में चल रहे तुमगांव तालाब गहरीकरण एवं बांधा तालाब गहरीकरण डांगनबाय में निरीक्षण के दौरान श्रमिक कार्य स्थल पर नहीं पाया गया। कार्यस्थल पर तकनीकी सहायक एवं रोजगार सहायक अनुपस्थिति पाये गये । साथ ही कार्य स्थल सूचना बोर्ड का निर्माण नही किया गया है एवं कार्य प्रारंभ होने के 03 सप्ताह पश्चात भी आवश्यकता अनुरूप कार्य नही पाया गया। जिसमें तकनीकी सहायक के सतत् रूप से निरीक्षण का अभाव प्रतीत होने पर तकनीकी सहायक एवं रोजगार सहायक पर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। कार्यस्थल से अन्यंत्र स्थान पर जॉब कार्ड में अन्य व्यक्ति द्वारा भरे जाने पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा समस्त जॉब कार्डों को जब्त करते हुए जांच हेतु निर्देश दिया गया है।
विकासखण्ड गरियाबंद अंतर्गत ग्राम पंचायत परसुली में वन विभाग द्वारा कराये जा रहे गौठान निर्माण, बाजार शेड निर्माण एवं संचालित आंगनबाड़ी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मनरेगा एपीओ बोधेश्वर साहू तथा ग्राम पंचायत सिवनी के सरपंच उपस्थित थे।