संजय साहू….
अंडा. थाना अंडा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम निकुम में दिनांक 19 फरवरी को आवेदक विजय अग्रवाल ने थाना अंडा में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उनके निकुम स्थित स्टॉक यार्ड जंहा वाहन एवं अन्य सामग्री रखा रहेता है रात्रि में कोई अज्ञात चोर स्टाक यार्ड से मिक्सर मशीन अजोक्स क्रमांक सी जी 04 जेई 0493 कीमती 8,00,000 रुपये चोरी कर ले गया है,रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 22/2020 धारा 380 भादवी पंजीबद्ध विवेचना में लिया गया।वरिष्ट पुलिस अधीक्षक अजय कुमार यादव, अति पुलिस अधीक्षक ग्रामीण लखन पटले का मार्गदर्शन अनुविभागीय अधिकारी आकाश राव गिरेपुजे के दिशा निर्देश पर तत्काल कार्यवाही करते हुये थाना अंडा प्रभारी राजेश झा,सहायक उप निरक्षक नकुल प्रसाद ठाकुर,प्रधान आरक्षक कमलेश साहू,आरक्षक राजीव दुबे एवं आरक्षक जगमोहन द्वारा संदेही हुमन लाल साहू पिता रूपलाल साहू उम्र 24 वर्ष पता जेलर चाल के सामने वार्ड क्रमांक 5 चिखली थाना जिला राजनांदगांव को पूछताछ कर उससे चोरी किये गये मिक्सर मशीन अजोक्स क्रमांक सी जी 04 जेई 0493 कीमती 8,00,000 रुपये जप्त कर आरोपी को जोरातराई जिला राजनांदगांव से गिरफ्तार किया गया एवं आज दिनांक 20 फरवरी को न्यायालय में पेश किया जायेगा।