पाटन. अरविंदो सोसायटी के तत्वाधान में विकासखण्ड स्तरीय ” शिक्षा में शून्य निवेश नवाचार प्रदर्शनी एवम शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन शासकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय पाटन में सुरेन्द्र पांडे (डी एम सी दुर्ग ) , टी.आर.जगदल्ले (बी ई ओ पाटन ) , विवेक शर्मा (एपीसी दुर्ग) , प्रदीप महिलांगे (एबीईओ पाटन ) , संतोष महिलांगे ( बीआरसीसी पाटन ) के आतिथ्य में किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे के तैल चित्र में पूजा अर्चना , वंदना , एवम राजगीत ” अरपा पैरी के धार महानदी हे अपार ” के साथ हुआ । सर्वप्रथम स्वागत भाषण एवम प्रतिवेदन अरविंदो सोसाइटी से अश्वनी दुबे द्वारा प्रस्तुत किया गया , उन्होंने कहा कि नवाचारी गतिविधियों के माध्यम से बच्चे बहुत ही सरल एवम सहज ढंग से सीखते हैं तथा विद्यालय में प्रयोग करने से बच्चों को सीधे तौर पर लाभ मिलता है । पश्चात अतिथियों द्वारा नवाचारी शिक्षकों द्वारा निर्मित कबाड़ से जुगाड़ टी.एल.एम. प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया । नवाचारी शिक्षकों ने विषयगत अवधारणाओं को स्पष्ट करने तथा शिक्षण को प्रभावी बनाने साथ ही शासन की योजनाओं को अपने टी.एल.एम के माध्यम से बहुत ही रोचक ढंग से प्रदर्शित किया । टी.एल .एम में प्रमुख रूप से — चाकलेट , बिस्किट के रैपर के माध्यम से अंग्रेजी शिक्षण को प्रभावी बनाने , टेन्स सर्कल , ताश के पत्ते से घड़ी का प्रदर्शन , मौसम के प्रकार को बताने कागज की छतरी का प्रदर्शन , इतिहास की जानकारी , गांव के इतिहास , संख्या रेखा की पहचान , श्वसन तंत्र , विलोम शब्द , नरुवा , गरुवा , घुरूवा बाड़ी अंतर्गत किचन गार्डन का प्रदर्शन किया गया , इसके अलावा अलग अलग विषयों से सम्बंधित बहुत ही रोचक एवम लाभकारी टी.एल.एम का प्रदर्शन आकर्षण का केंद्र रहा । शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला अमलेश्वर संकुल केंद्र पाहन्दा की छात्राओं ने प्रत्यक्ष रूप से नवाचारी गतिविधियों के माध्यम से गणितीय संक्रियाओं एवम स्थानीय मान को प्रदर्शित किया जो बहुत ही प्रशंसनीय रहा । अतिथियों ने नवाचारी शिक्षकों के द्वारा प्रदर्शित टी.एल.एम की सराहना करते हुए बच्चों के सीखने सीखाने के लिए बहुत ही लाभदायक बताया । उन्होंने प्रतिभागी शिक्षकों को बधाई दी । कार्यक्रम का संचालन एवम आभार प्रदर्शन ललित कुमार बिजौरा संकुल शैक्षिक समन्वयक संकुल केंद्र पाहन्दा ने किया । इस अवसर पर समस्त प्रतिभागी शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से — अरविंदो सोसायटी के शेषांत तिवारी , अश्वनी दुबे , सौरभ सोनी , संकुल समन्वयक ललित कुमार बिजौरा , खिलेश वर्मा , महेंद्र वर्मा , मिश्री लाल सोनवानी , बद्री चन्द्राकर , वेदनारायण चन्द्राकर , सुशील सूर्यवंशी , महेंद्र बहादुर , विजयकांत कौशिक , कौशल टिकरिहा , कुशल किशोर निर्मलकर , हुमेन्द्र देवांगन , तथा नवाचारी शिक्षक नरोत्तम साहू , नीलिमा ठाकुर ,भुनेस्वरी चन्द्राकर, लखेश्वर साहू , नीरज शर्मा , डी.चंद्रा , श्रद्धा वर्मा , डॉ. सरिता साहू , हेमन्त मदरिया , रंजना अवधिया , मंजूलता सिंह , अंकेश महिपाल , प्राची साहू , सन्तोषी वर्मा , गोपेन्द्र साहू , सहित कार्यालय से दिलीप दास , रामरतन धीवर , शत्रुहन ठाकुर , शिक्षक गण , छात्र — छात्राएं उपस्थित रहे ।