पाटन।विकास खंड के अंतर्गत संकुल केंद्र बटंग मे संकुल स्तरीय सहायक शिक्षण सामग्री प्रदर्शनी मेला का आयोजन किया गया, हाई स्कूल बटंग मे हुए इस प्रदर्शनी के अवलोकन के लिए जिला शिक्षा कार्यालय से डी एम सी सुरेंद्र पाण्डेय,ए पी सी विवेक शर्मा, दुर्ग राजप्रधान अरुण वर्मा शामिल हुए,संकुल प्राचार्य श्रीमती के राज श्री राव सहित उपस्थित सभी अथितियों ने सहायक शिक्षण सामग्री के महत्व को उजागर करते हुए अपने उद्बोधन मे कहा कि टी एल म शिक्षण गतिविधियों को प्रभावी बनाती है, श्रव्य सामग्री की अपेक्षा दृश्य सामग्री बच्चों के मन मस्तिष्क पर अधिक प्रभाव डालती है जिससे बच्चों को आवधारणाओ को समझने मे आसानी होती है साथ ही हमारा कक्षा शिक्षण भी रोचक हो जाता है,साथ ही सहायक शिक्षण सामग्री के निर्माण व उपयोग के सम्बन्ध अपने विचार रखते हुए कहा कि ये केवल दिखावे की वस्तु न रहे इसका कक्षा मे बच्चों को अध्यापन करने मे समुचित प्रयोग करे तभी यह सार्थक होगा तथा शिक्षण सामग्री सरल जो बच्चों को आसानी से समझ आये.सभी उपस्थित अधिकारियो व अतिथियो ने इस आयोजन व सभी शिक्षकों द्वारा बनाये टी एल म की जमकर तारीफ किये. मेला आयोजन मे संकुल समन्वयक के के निर्मलकर सहित संकुल के सभी शिक्षक उपस्थित रहे.