दुर्ग । कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत कल रात को हरनाबांधा दुर्ग क्षेत्र में युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद आरोपी अपने दुपहिया वाहन से फरार हो गया था जिसे चंद घंटों के भीतर ही दुर्ग कोतवाली पुलिस के द्वारा राजनांदगांव से धर दबोच कर दुर्ग लाया गया।
गौरतलब हो कि कल रात को निवासी कमलेश सारथी को उसी मोहल्ले के निवासी मुरली साहू के द्वारा चाकु मारकर हत्या कर दिया गया है और मृतक को हास्पिटल ले जाने पर डॉक्टरों के द्वारा ब्राड डेड घोषित किया गया है उक्त सूचना प्राप्ति पर थाना दुर्ग
में मर्ग इंटीमेशन के आधार पर अपराध क्रमांक 232/2021 धारा 302 भादवि का अपराध
कायम कर विवेचना में लिया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग प्रशांत ठाकुर के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,शहर, रोहित झा एवं नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग विवेक शुक्ला के द्वारा तत्काल थाना प्रभारी पवन देवांगन के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी हेतु रवाना किया गया जो मुखबीर की सूचना पर प्रकरण के आरोपी मुरली साहू पिता संतराम साहू निवासी हरनावांधा दुर्ग को ग्राम गोखना, थाना गण्डई जिला राजनांदगांव को अभिरक्षा में लेकर दुर्ग लाया गया पूछताछ पर आरोपी मुरली साहू ने
पुरानी रंजिश की बात को लेकर पूर्व में मृतक के द्वारा कई बार लड़ाई-झगड़ा करने एवं उसी बात को लेकर कल रात को रात्रि करीबन 21.00 बजे पुनः आरोपी के साथ गाली-गलौच, लड़ाई-झगड़ा करने से आवेश में आकर अपने पास रखे एक धारदार चाकु से मृतक कमलेश सारथी के पेट के बाए तरफ मारकर हत्या करना स्वीकार किया चाकु लगने से मृतक कमलेश भागते हुए रोड में गिर जाना एवं आरोपी मुरली साहू के द्वारा घटना कारित कर अपने दुपहिया वाहन से फरार हो जाना बताया गया। पुलिस द्वारा घटना में प्रयोग किए गए चाकु एवं वाहन टीवीएस जुपिटर मोटर सायकल को बरामद किया गया है उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक भूनेश्वर यादव, उप निरीक्षक युवराज देशमुख, सउनि पूरन दास, प्र.0आर0 राजेन्द्र वानखेडे, आरक्षक जावेद, शौकत, खुर्रम, भीम, चित्रसेन, धीरेन्द्र, फारूख एवं दुर्ग थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।