रायपुर। शिवप्रकाश आरएसएस के प्रचारक हैं, जिन्हें संघ ने 2014 में बीजेपी में भेज दिया था. फिर बीजेपी ने उन्हें पश्चिम बंगाल, यूपी और उत्तराखंड का संगठन प्रभारी बनाया. यूपी और उत्तराखंड में शिवप्रकाश ने बीजेपी के लिए शानदार काम किया और इन दोनों राज्यों में बीजेपी को विधानसभा चुनाव में बहुमत मिला. इसे देखते हुए पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने उन्हें बंगाल पर फोकस करने को कहा. इसके बाद शिवप्रकाश पार्टी को बंगाल में मजबूत करने की दिशा में काम करने में जुट गए. पिछले एक साल में उन्होंने बंगाल में एक हजार से ज्यादा बैठकें की. राज्य में अपना बेस मजबूत करने के लिए बीजेपी ने अलग-अलग वर्गों (नमो शूद्र, कीर्तनिया, राजवंशी, गोरखा और आदिवासी) के क्लब बनाए और शिवप्रकाश ने इनके साथ सीधे बैठकें की. उन्होंने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया और चुनाव से पहले सभी सीटों पर दो-दो दिन बिताए.