सेलूद। आदर्श क्लब बाजार चौक सेलूद के तत्वाधान में एक दिवसिय लोक कला महोत्सव का आयोजन बाजार चौक सेलूद में 14 मार्च की किया गया ।इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से छत्तीसगढ की लोक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा ।जिसमें पंडवानी श्रीमती तोमिन निषाद कोकडी दुर्ग रंग झमाझम बालिका पंथी पार्टी ग्राम सुखरी जिला बालोद संचालक – श्री मंशाराम कुर्रे श्रीरामकृपा मानस परिवार सालिक झिटिया डोगरगांव जिला राजनाँदगाँव माँ दुलरवा जस झांकी परिवार सुरडुंग कथासार – रक्तबीज वध माँ अम्बे श्रृंगार जस जगराता फाग परिवार कातरो जिला दुर्ग कथासार – अभिमन्यु संग्राम जय बंजारी अजय जस झांकी परिवार उत्तई जिला दुर्ग कथासार महिषासुर वध व रक्तबीज कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा ।इस कार्यक्रम के प्रथम सत्र के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री सुपुत्र चैतन्य बघेल अध्यक्षता ओ एस डी आशीष वर्मा विशिष्ट अतिथि पुर्व जिला पंचायत सदस्य जयश्री वर्मा विशेष अतिथि पुर्व सांसद प्रतिनिधि संजय यदु उपसरपंच चंचल चंद्रकांत यादव विशेष अतिथि सेलूद गौठान समिति के अध्यक्ष सत्यभामा बंछोर वही द्वितीय सत्र के मुख्य अतिथि दुर्ग सांसद विजय बघेल अध्यक्षता पाटन जनपद सदस्य खिलेश बबलू मारकंडे विशेष अतिथि सेलूद सरपंच खेमिन साहू होगे ।कार्यक्रम का शुभारम्भ सुबह 11 बजे से होमनदास वैष्णव महराज के पुजा अर्चना के साथ प्रारम्भ होगा।