भिलाई। छत्तीसगढ़ के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय व धर्मपत्नी श्रीमती कृष्णावती पांडेय ने एस. आर. हॉस्पिटल चिखली दुर्ग में Covid -19 के संक्रमण से बचाव हेतु कोविशील्ड वैक्सीन का प्रथम डोज लगवाया। प्रेम प्रकाश पाण्डेय ने एस. आर. हॉस्पिटल चिखली के द्वारा किये जा रहे कार्य की सराहना की, तथा जनता से अपील करते हुए शासन के निर्देशों का पालन करते हुए अपनी बारी आने पर कोविड़ वैक्सीन अवश्य लगाएं उन्होंने कहा सरकारी केंद्रों में वैक्सीन मुफ्त लग रहा है किन्तु मै सक्षम हूँ इसलिए मैंने कोवीड वैक्सीनेशन हेतु निजी अस्पताल को चुना कोवीड टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर दिनेश जैन, डॉक्टर ए. शुक्ला, डॉक्टर एस. पटेल, आभा खुटे, हरी साहू, प्रियेश मिश्रा, रमेश पाठक व अफसार निशा निरंतर अपनी सेवाएँ प्रदान कर रहे हैं।