पाटन। ब्लाक के ग्राम घुघुवा(क) में युवा संगठन एवं ग्रामवासियों के द्वारा भव्य डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जनपद सदस्य डाकेश्वरी धनकर, सरपंच लोकेश्वर साहू, देवेन्द्र कुमार, दिनेश बारले, थकेंद्र धनकर ,सुश्री अर्चना यादव, सुश्री संतोषी तिवारी,एवं विशेष सहयोगी एवं मार्गदर्शक के रूप में राजेश पाण्डेय(पाण्डेय कैटर्रस, रायपुर) शामिल हूए। कार्यक्रम में अतिथियों के सम्मान के बाद आयोजक युवा संगठन, ग्रामवासीयों व ग्राम पंचायत के द्वारा ग्राम के महिला पुलिस स्वयं-सेविकाओं पूनम पाण्डेय, कविता साहू, प्रभा साहू, ज्योति यादव एवं दुर्गा सेन का सम्मान श्री फल और शाल भेंट करके किया गया, साथ ही ग्राम की विशेष प्रतिभाशाली और विभिन्न क्षेत्रों में गांव का नाम रोशन करने वाले नमन साहू, जागेत्री साहू, रंजना साहू का भी सम्मान किया गया।
डांस प्रतियोगिता प्रारंभ हुआ, प्रतियोगिता में आस पास के गांव और शहर के विभिन्न प्रतिभागी सम्मिलित हुए। क्षेत्र में पहिली बार इस तरह का आयोजन पहिली बार होने से कार्यक्रम का आनंद लेने आने वालों की अपार भीड़ देखने को मिला। प्रतियोगिता में सोलो डांस के लिए प्रथम पुरस्कार बसंत (कुगदा), दूसरा काजल(राजनांदगाव), तीसरा मुस्कान साहू(खपरी) व चौथा निशा नटराजन रही एवं ग्रुप डांस में प्रथम पुरस्कार एल.एस.ग्रुप रायपुर, दूसरा – रॉयल डांस ग्रुप मचांदुर, तीसरा अंगारमोती(सिरसाकला) व चतुर्थ पी.आर.सी. डांस ग्रुप(औधी) की टीम ने प्राप्त किया। कार्यक्रम की अपार सफलता में संपूर्ण युवा संगठन ग्राम घुघुवा(क) के युवा अध्यक्ष चुम्मन भारती, उपाध्यक्ष चूड़ामणि यादव, सचिव सुर्या साहू व कोषाध्यक्ष राज भारती एवं अन्य सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा, मंच संचालन अमोद कुमार सिंह ने किया।। विजेताओं के उज्जवल भविष्य की कामना युवा संगठन एवं ग्राम वासीयों द्वारा किया गया साथ ही प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रतिभागीयों को आगामी वर्षों में पुनः आगमन का निवेदन किया गया।।