तिरुपति में अपहरण हुआ शिवम 15 दिन बाद सकुशल मिला परिवार सहित क्षेत्र में खुशी का माहौल

आंध्रप्रदेश पुलिस ने विजयवाड़ा से शिवम को किया बरामद
वीडियो कॉलिंग कर माता-पिता से कराया गया बातचीत

लोकेश्वर सिन्हा
गरियाबंद। जिले के पांडुका थाना क्षेत्र अंतर्गत कुरूद गांव के शिक्षक उत्तम साहू पूरे परिवार के साथ तिरुपति बालाजी एवं दक्षिण भारत की यात्रा पर दोस्तों एवं रिश्तेदारों के साथ गए थे गए थे। तिरुपति बालाजी मंदिर के आसपास भोजन करते वक्त 27 फरवरी की रात को लगभग 9:00 बजे 7 वर्षीय शिवम अचानक गायब हो गया था उसके बाद परिवार वालों ने स्थानीय तिरुपति अलीपीरी थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस द्वारा लगातार तलाश की जा रही थी इसी दौरान सीसीटीवी कैमरे में एक व्यक्ति द्वारा शिवम को साथ ले जाते देखा गया जिसके बाद से यह स्पष्ट हो गया कि बच्चे के अपहरण हुआ है। जिस व्यक्ति द्वारा शिवम का अपहरण किया गया था उसके घर तक आंध्रप्रदेश पुलिस पहुंच चुका था और चप्पे-चप्पे तक उसको निगरानी में रखे थे। वहीं से जानकारी प्राप्त हुआ था कि अपहरणकर्ता मानसिक रूप से ठीक नहीं है। सूत्रों से पता चला है कि उसके दो पुत्रों में से छोटा पुत्र जिसका उम्र शिवम के उम्र के लगभग था उसकी मृत्यु के बाद का उसका मानसिक संतुलन सही नहीं था शायद इसी वजह से उसने बच्चे का अपहरण किया था यह अंदेशा लगाया जा रहा है। अभी बात स्पष्ट नहीं हुआ है और इस बात को लेकर शिवम के परिवार वालों में डर था कि कहीं बच्चे के साथ कुछ गलत न हो जाए। उसके बाद से पूरे परिवार सहित क्षेत्र में मायूसी का आलम था और और शनिवार को दोपहर शिवम का विजयवाड़ा से बरामद होने की खबर से पूरे परिवार एवं क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई लोग एक दूसरे को बधाई और माता रानी का धन्यवाद करने लगे।
बता दे कि शिक्षक उत्तम साहू अपनी पत्नी और दोनों पुत्र के साथ दक्षिण भारत के दर्शन हो गए और बच्चे की अपहरण होने की खबर से पूरा क्षेत्र सकते में आ गया था और जिसके बाद लोग अपने अपने हिसाब से अधिकारी मंत्री मुख्यमंत्री तक व केंद्रीय मंत्री आदि को मामले की जानकारी दी जिसके बाद प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू एसपी भोज राम पटेल लगातार आंध्रप्रदेश पुलिस के संपर्क में था और अपडेट ले रहे थे। साथ ही सामाजिक कार्यकर्ता  ने भी केंद्रीय मंत्री से मिलकर बच्चे की सकुशल वापसी के सहयोग मांगा था आदि लोगों ने बच्चे की खोजबीन को लेकर आंध्र प्रदेश में दबाव बनाया इसी का फल है कि आंध्रप्रदेश पुलिस ने अपनी कार्यवाही तेज किया और आखिरकार शिवम को शनिवार को खोज निकाला 7 वर्षीय शिवम का जैसे ही सकुशल वापसी की खबर चला तो पूरे क्षेत्र और सोशल मीडिया में खुशियां छाया रहा। हालांकि जिस अज्ञात व्यक्ति द्वारा शिवम का अपहरण किया गया था उसके बारे में भी किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं दी गई है।सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से बच्चे को खोज निकालने में अहम कामयाबी माना जा रहा है वही शिवम को सर मुड़वा देने की वजह से वेरीफिकेशन एवं पहचान के लिए वीडियो कॉलिंग के माध्यम से शिवम के पिता उत्तम साहू एवं उसकी माता एवं परिवार वालों से पुलिस ने बातचीत करवाई बच्चा अभी भी सुरक्षित पुलिस के देख रेख़ में हैं व बहुत ही जल्द घर वापसी होगी। इस तरह इतनी बड़ी घटना क्षेत्र में पहली बार हुई जिससे लोग अन्य राज्यों में यात्रा में दर्शन के लिए जाने से कतरा रहे हैं। हालांकि खुश भरी खबर से लोगों ने चैन की सांस ली क्योंकि क्षेत्र में शिवम की सकूल वापसी के लिए दुआओं का दौर चालू था सब कोई शिवम की सकुशल वापसी के लिए प्रार्थना कर रहे थे।वही इस खबर के साथ ही पूरे क्षेत्र में जिला पुलिस अधीक्षक और शासन प्रशासन के प्रति लोगो द्वारा आभार माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *