कुहिमाल के आदिवासी आज भी वंचित है सरकार के योजनाओं से

?ब्यूरो रिपोर्ट विक्रम कुमार नागेश गरियाबंद

मैंनपुर। क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुहिमाल घाटी में बसे लगभग 30-से35 घर जहां लगभग 150 लोग 15वर्षो से निवासरत है, जो शासन की योजनाओं का लाभ नही मिल पा रहा है, झरनों नदी का पानी पीने को मजबूर हैं । पूर्व सरपंच कुहिमाल के पूर्वचन ध्रुवा ने news24 कैरेट संवाददाता को बताएं कि यहां जो 15 से 20 बच्चे हैं जो आंगनवाड़ी 5किलोमीटर दूर होने के कारण बच्चे इन वन्नाचाल से नही आ पाते साथ ही कोई प्राथमिक विद्यालय नही होने के कारण बच्चे के भविष्य से खिलवाड़ हो रहा है ।अपने कार्यकाल में 2016-2017में ग्रामीणों को सौर ऊर्जा से लाभांवित तो कर दिया व 10 से 12 राशनकार्ड ही बन पाया तद्पश्चात आज ग्रामीण जन मूलभूत सुविधाओं से वँचित है, पीने को शुद्ध पानी नही मिलना, रहने को आवास नही, अपनी पैरावटनुमा पॉलीथिन से ढका हुआ घर, बिजली(विद्युतीकरण)नहीं होना,अभी तक शासन के बड़े-दाबे खोखले साबित हुआ है लोगों को राशन हेतु राशनकार्ड हितग्राहियों को राशनकार्ड नहीं मिल पाना इन घने जंगलों में बसे लोगों के लिए दुःख की बात है,लोकसभा व पंचायती चुनाव में ग्रामीण आस लगाए भाग तो लेते हैं अपना मतदान कर लेकिन कोई भी प्रत्यासी जीत के पश्चात पुनः लौट कर दिखने नही आते हैं।अपने निजी चन्दावसुल कर रास्ता(सड़क)निर्माण कार्य कर ग्रामीण गुजर बसर कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *