पिछले 5 दिनों में देश मे कोरोना के लाखों मामले,,देश मे फिर से चिंता की लहर,,

दिल्ली—-केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में मार्च के दूसरे हफ्ते में कोरोनो वायरस (कोविद -19) के लगभग एक लाख नए मामले सामने आए हैं। ऐसे में विशेषज्ञों का कहना है कि यह महामारी की दूसरी लहर भी हो सकती है। लगभग एक साल पहले मार्च 2020 में बढ़ते कोरोना मामलों के कारण देश में पहले लॉकडाउन की घोषणा की गई थी, अब साल भर बाद वायरस के दूसरे लहर के संभावित संकेत सामने आ रहे हैं।

मार्च में अब तक कुल 98,047 कोविड -19 के मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं शुक्रवार के आंकडों के अनुसार देश में एक दिन में सबसे अधिक 23,285 नए मामले दर्ज किए गए। आपको बता दें कि देश में कोविड-19 के कुल मामलों में 85 प्रतिशत से अधिक मामले मात्र छह राज्यों से है। महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु से लगातार कोविड-19 नए मामले सामने आ रहे हैं और पिछले 24 घंटे में देश में सामने आए कुल मामलों में इन छह राज्यों की हिस्सेदारी 85.91 प्रतिशत रही है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को इस बारे में बताते हुए कहा कि पिछले 24 घंटे में देश में कोविड-19 के 22,854 नए मामले सामने आए हैं। मंत्रालय के अनुसार नए मामलों में सबसे अधिक 13,659 मामले (देश में कुल मामलों का करीब 60 प्रतिशत) महाराष्ट्र से है। इसके बाद केरल में 2,475 और पंजाब में 1,393 नए मामले सामने आए हैं।

आठ राज्यों महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पंजाब, मध्य प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक और हरियाणा में नए मामलों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। भारत में वर्तमान में 1,89,226 कोरोमा मरीजों का उपचार चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.68 प्रतिशत है।

इसके अलावा वायरस के कारण होने वाली मौतों की बात की जाए, तो पिछले 24 घंटों में दर्ज की गई 117 नई मौतों में महाराष्ट्र के 57, पंजाब के 18 और केरल के 13 लोग शामिल हैं। वहीं, देश में अब तक इस वायरस के कारण कुल 158,306 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें महाराष्ट्र से 52,667, तमिलनाडु से 12,535, कर्नाटक से 12,381, दिल्ली से 10,934, पश्चिम बंगाल से 10,286, उत्तर प्रदेश से 8,741 और आंध्र प्रदेश से कुल 7,179 लोगों की मौत हुई है।

अपने साप्ताहिक प्रेस ब्रीफिंग में नीति आयोग के मेंबर डॉ. वीके पॉल ने कहा, ”महाराष्ट्र में कोरोना मामले बढ़ना काफी गंभीर मुद्दा है। इससे दो सीख मिलती है, वायरस को हल्के में नहीं लेने की और अगर हमें कोरोना मुक्त होना है तो फिर हमें कोविड-19 के उचित व्यवहारों का पालन करना होगा।”

महाराष्ट्र के नागपुर में लॉकडाउन का ऐलान

इसके साथ ही महाराष्ट्र के नागपुर में कोविड-19 के मामलों में तेजी से हुई वृद्धि के मद्देनजर 15 से 21 मार्च के बीच पूरी तरह से लॉकडाउन लागू करने का फैसला किया गया है। जिले के प्रभारी मंत्री नितिन राउत ने यह घोषणा की। जिले में पिछले महीने से रोजाना कोविड-19 के मामलों में वृद्धि हो रही है। राउत ने जिले के शीर्ष अधिकारियों के साथ यहां एक बैठक की अध्यक्षता की और उसके बाद पत्रकारों से कहा कि नागपुर थाना आयुक्तालय में 15 से 21 मार्च के बीच लाकडाउन लागू रहेगा।

लॉकडाउन के दौरान निजी कार्यालय बंद रहेंगे जबकि सरकारी दफ्तरों में 25 प्रतिशत कर्मियों के साथ कामकाज होगा। जरूरी सामानों की आपूर्ति करने वाली दुकानें खुली रहेंगी। वहीं, शराब की बिक्री केवल ऑनलाइन होगी।

पंजाब में नाइट कर्फ्यू का ऐलान

वहीं, वायरस के बढ़ते मामलों के बीच महाराष्ट्र के बाद अब पंजाब में भी प्रतिबंध लगा दिए गए हैं। कोरोना हॉटस्पॉट बनते जा रहे पंजाब के कुछ इलाकों में नाइट कर्फ्यू लगाए जाने का फैसला लिया गया है। फिलहाल मोहाली और फतेहगढ़ साहिब में 12 मार्च यानी आज से ही नाइट कर्फ्यू की घोषणा की गई है। नाइट कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा। इससे पहले गुरुवार को पंजाब के लुधियाना और पटियाला में भी नाइट कर्फ्यू की घोषणा की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *