पाटन—दुर्ग में कलेक्टर ने बैठक लेकर दुर्ग जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को मानव जीवन के लिये खतरा मानते हुए आपस मे दो गज की दूरी एवं सभी के लिये मास्क अनिवार्य कर दिया है
पाटन नगर में बैठक—कलेक्टर के निर्देश पर आज शुक्रवार शाम को व्यपारियो की बैठक रखी गई जिसमें सभी व्यपारियो को दुकान में ग्राहकों को आपस मे दूरी बनाएं रखने,मास्क लागये रखने तथा बार बार हाथ धोने सेनेटाइजर का प्रयोग करने की समझाइश दी गई प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि कोरोना के गाइड लाइन को नही मानने पर चलानी कारवाही जैसे कदम उठाने की बात कही गई बैठक में एसडीएम,एसडीओपी,सीएमओ के अलावा नगर पंचायत अध्यक्ष भूपेंद्र कश्यप,व्यपारी संघ अध्यक्ष हर्ष भाले, श्रीकांत देवांगन,मुकेश देवांगन,छबि श्याम देवांगन के अलावा नगर पंचायत के कर्मचारी उपस्थित रहे