सांसद विजय बघेल के फ्लैक्स जलाए जाने पर समर्थकों ने कहा विरोधी खेमा उनके लोकप्रियता से घबरा गए है

दुर्ग। लोकसभा सांसद विजय बघेल का फ्लेक्स जलाने की घटना पर कार्यकर्ताओं ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि सांसद विजय बघेल की लोकप्रियता और बढ़ती जनाधार के कारण विरोधी खेमा घबरा गए हैं । जिसके कारण इस तरह का कृत्य किया जा रहा है ।

गौरतलब हो कि सांसद विजय बघेल को जन्मदिन पर शुभकामनाएं और बधाई देने के लिए दुर्ग भिलाई सहित कई जगहों पर फ्लेक्स होल्डिंग लगाया गया है। जिसे जलाए जाने का मामला प्रकाश में आया है। एक दिन पहले ही सांसद श्री बघेल के समर्थकों ने लगाए गए फ्लेक्स को जलाए जाने की घटना पर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। भाजपा कार्यकर्ताओं तथा विजय बघेल के समर्थकों का कहना है कि विरोधी हतोत्साहित है जिसके कारण यह सब किया जा रहा है। सांसद विजय बघेल पूरे क्षेत्र में सबको साथ लेकर चलते हुए काम कर रहे हैं। लोकसभा क्षेत्र में विकास के ढेर सारे काम हुए हैं। उनके सहज, सरल मिलनसार व्यवहार सभी को साथ लेकर चलने की कोशिश, लगातार सक्रियता, जुझारूपन, लोगों की मदद करने की भावना से विरोधियों को काफी पीड़ा हो रही है। सांसद श्री बघेल कार्यकर्ताओ के सम्मान में हमेशा उनके साथ खड़े रहते है जो कुछ लोगो को यह बात हजम नहीं हो रही है। श्री बघेल की लोकप्रियता से विचलित होकर फ्लेक्स जलाने जैसे घटना की जा रही है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि सांसद विजय बघेल हमेशा कार्यकर्ताओं के सुख दुख में तैयार खड़े रहते हैं। उन्हें जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं देने से कोई नहीं रोक सकता। विरोधी चाहे जितनी कोशिश कर ले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *