पाटन.जनपद पंचायत पाटन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती रामबाई सिन्हा एवं उपाध्यक्ष देवेंद्र चंद्रवंशी सहित सभी जनपद सदस्यों को आज शपथ दिलाई गई। जनपद पंचायत पाटन के सीईओ मनीष साहू ने जनपद अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। जनपद पंचायत पाटन के सभागार में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें जनपद सदस्यों के अलावा विकासखंड के प्रमुख अधिकारी सहित कई गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे। इसके अलावा जनपद पंचायत पाटन की ओर से अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं सभी सदस्यों का स्वागत सम्मान भी किया गया इस अवसर पर प्रमुख रूप से सीएम के ओएसडी आशीष वर्मा, कौशल चन्द्राकर, जनपद अध्यक्ष श्रीमती रामबाई सिन्हा, उपाध्यक्ष देवेंद्र चंद्रवंशी, जनपद सदस्य दिनेश साहू ,रूपचंद साहू ,गुलाब ठाकुर ,सुरेश निषाद, अंशु रजक, मीरा सिन्हा, डॉ रत्ना ठाकुर, विमला कोसरे, वंदना वर्मा ,त्रिवेणी बंजारे, कविता साहू ,मधु वर्मा, उत्तरा सोनवानी, धर्मेंद्र कौशिक, बबलू मार्कण्डेय योगेश्वरी साहू, झरना साहू, खिलेश यादव सहित अन्य जनपद सदस्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।