पाटन कालेज का विकास पहली प्राथमिकता- भूपेंद्र कश्यप

पाटन. शासकीय चन्दूलाल चन्द्राकर कला एवं विज्ञान महाविद्यालय पाटन में जनभागीदारी अध्यक्ष भूपेंद्र कश्यप के मुख्य आतिथ्य, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ शोभा श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बैठक आयोजित किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य ने आवश्यकताओं और समस्याओं को समिति के समक्ष रखा, बीएमसाहू ने महाविद्यालय गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दिए, अध्यक्ष भूपेंद्र कश्यप ने महाविद्यालय विकास एवं छांत्र हित में सदैव तत्पर रहने की बात कहते हुए महाविद्यालय सौंदर्यीकरण के परिसर में बोर्ड, सजावटी पौधे के साथ गमले, डस्टबिन, आदि लगाने, स्नातक स्तर पर अंग्रेजी साहित्य की कक्षा प्रारम्भ करने, स्नातकोत्तर स्तर पर अंग्रेजी, वाणिज्य में एमकॉम, विज्ञान में भौतिकशास्त्र की कक्षाएं प्रारम्भ करने, केंटीन निर्माण, प्रांगण के मंच को चौड़ा करने, सौर ऊर्जा लगाने, पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। इसी दौरान जनभागीदारी सदस्य रमन टिकरिहा, दिनेश साहू, गुलाब सिंह ठाकुर के जनपद सदस्य निर्वाचित होने पर तथा पूर्व विधायक प्रतिनिधि देवेंद्र चंद्रवंशी के पाटन जनपद के उपाध्यक्ष निर्वाचित होने पर सम्मान किया गया। बैठक में संजय यदु, तरुण बिजौर, सुनील सोनी, श्रीकांत देवांगन, कामिनी धुरंधर, संतोष मालवीय, भेद प्रकाश वर्मा, उमाशंकर निर्मलकर, डॉ डीके नामदेव, उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *