? ब्यूरो रिपोर्ट विक्रम कुमार नागेश गरियाबंद
मैनपुर पुरे क्षेत्र के जंगलो मे जगह जगह आग लगने से वन औषधिया नष्ट हो रही है, वही जंगली जानवरों की जान पर बन आई है, गर्मी के प्रारंभ में ही जंगल में आगजनी की घटना लगातार बढ रही है, और विभाग के पास इस आगजनी की घटना को रोकने के लिए कोई ठोस पहल दिखाई नही दे रहा है, खासकर उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के दक्षिण और उत्तर उदंती तौरेंगा वन परिक्षेत्र, इदागांव वन परिक्षेत्र में लगातार जंगह जगह आग के चलते जंगल के भीतर पेड पौधें छोटे छोटे जीव जन्तु इनके चपेट में आ रहे है, वन्य प्राणी अपने जान बचाने गांव की तरफ भाग रहे है, लेकिन गांव के तरफ वन्य प्राणियों के आने से जंहा एक ग्रामीणों के लिए यह मुसीबत बन रहा है।
दुसरी ओर अवैध शिकार की संभावनाओं से भी इन्कार नही किया जा सकता,क्योंकि क्षेत्र में कई मामले अवैध शिकार के पहले आ चुके है, और जंगल में आग लगने से वन्य प्राणी स्वंय मुख्यमार्ग के किनारे और गांव के आसपास नदी नालो तालाबों में सुबह और शाम के समय आसानी से दिखाई दे रहा है, पिछले दो दिनों से उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के जंगल के भीतर कई स्थानों पर आग लगा हुआ है, पहाडी ईलाका तो पुरी तरह धुआ धुआ दिखाई दे रहा है जिससे यह आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि, कितना भयनाक आग पहाडी क्षेत्र में लगी हुई है।
ग्रामीण सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार लगातार आगजनी के कारण हिरण, सांभर, भालू, चितल, लकडघब्बा, सिंयार, खरगोश छोटे बडे जीव जन्तु मुख्य मार्ग और सडक किनारे दिखाई दे रहे है, मिली जानकारी के अनुसार टाईगर रिजर्व क्षेत्र के तौरेंगा, कोदोमाली, भुतबेडा, गौरगांव, गरीबा, जांगडा, जुगांड, साहेबिनकछार, करलाझर, अमलीपदर कन्या शाला देवभोग कदलीमुडा इदागांव के जंगल क्षेत्र में आग लगने की जानकारी विभाग को सेटेलाईट के माध्यम से भी लगातार मिल रही है, लेकिन स्थानीय वन विभाग भी पर्याप्त कर्मचारियों के अभाव में तथा फायर वाचर की तैनाती पर्याप्त मात्रा में नही होने के चलते जंगल को पुरी तरह आग से बचाने में असमर्थ दिखाई दे रहे है।
लाखों खर्च के बाद भी आग पर काबू नही
हर वर्ष जंगल को आग से बचाने के लिए वन विभाग द्वारा कार्यशाला आयोजित कर तरह तरह के प्रशिक्षण दिये जाते है, लाखों रूपये खर्च किये जाते है, लेकिन बावजूद इसके क्षेत्र के जंगल में जगह जगह आग के लपटे दिखाई दे रहे है।
आग बुझाने आज सुबह से देर रात तक विभाग का अमला जंगल में पसीना बहाते रहे
आग लगने के साथ ही उदंती अभ्यारण्य और इदागांव वन परिक्षेत्र में जगह जगह वन विभाग का अमला स्थानीय अधिकारी फायर वाचरों और कही कही तो ग्रामीणों के सहयोग से जंगल में लगी आग को काबू पाने के लिए कोशिश करते है लेकिन पतझड होने के कारण और जंगल में पत्ते पुरी तरह सुख जाने के कारण हवा तेज चलने से आग तेजी से फैल रही है।
क्या कहते है वन अधिकारी
वन परिक्षेत्र अधिकारी इदगांव श्री रात्रे ने बताया कि वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी लगातार जंगलो में लगने वाली आग की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंचकर आग बुझाने के लिए कार्य कर रहे है, जंगल की सुरक्षा के लिए फायर वाचर अग्नि दस्ता की भी नियुक्ति की गई लगातार जंगल क्षेत्र का मानिंटिरिंग की जा रही है।