? ब्यूरो रिपोर्ट विक्रम कुमार नागेश गरियाबंद
आज हमारे गरियाबंद जिला के क्षेत्र देवभोग विकास खण्ड के ग्राम दहीगांव के शिक्षक बासुदेव मरकाम जी के दो पुत्र-पुत्री कु़.गायत्री मरकाम (सहायक प्राध्यापक)और मनोज कुमार मरकाम का (शिक्षक वर्ग 02) में चयन होने से क्षेत्र में काफी खुशी की लहर
कुमारी गायत्री मरकाम ने प्रेस वार्तालाप पर news24 संवाददाता को बताई की मुझे इस लक्ष्य तक पहुँचाने का श्रेय मेरे माता पिता का साथ है,जो मुझे आज इस मुकाम पर लाये है,वही और उनका कहना है कि मुझे इस सीडी तक पहुँचने के लिये बहुत कठिन परिश्रम और लगन के साथ सफलता को प्राप्त करना पड़ा,उन्होंने यह भी बताया कि में आगे चलकर छात्र-छात्रों को मेरी तरह आगे बढ़ने की सलाह दूंगी वही राजगोंड़ आदिवासी समाज से समाज प्रमुख बधाई संदेश देने के लिये सर्व श्री लक्ष्मण मरकाम और गिरधारी मरकाम एवं गोंडवाना संघ से श्री धनसिंह मरकाम,दिगाम्बर मरकाम,क्षेत्रमोहन मरकाम,मानसिंह मरकाम,बसंत मरकाम,डोमार मरकाम,श्रीमति-चम्पेश्वरी मरकाम आदि समाज प्रमुख ने शामिल होकर उनके उज्जवल भविष्य की मंगलकामना व अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं दीये।