दुर्ग. किसान क्रेडिट कार्ड से सभी किसानों को जोड़ने का लक्ष्य लेकर कार्य करें। इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में कैंप लगाएं। आत्मा की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में कलेक्टर अंकित आनंद ने यह निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि 3 लाख रुपए तक के केसीसी ऋण के लिए सभी प्रकार के बैंक शुल्क जैसे प्रोसेसिंग, डाक्यूमेंटेशन, निरीक्षण, लेजर फोलियो शुल्क आदि में छूट का लाभ उठा सकते हैं। कलेक्टर ने कहा कि बेहतर खेती के लिए प्रगतिशील किसानों के लिए शासन के पास अनेक योजनाएं हैं। किसानों को इस दिशा में प्रेरित करें ताकि स्प्रिंकलर आदि लेकर बेहतर खेती कर सके। उन्होंने कहा कि किसानों को फसल वैविध्य की ओर भी प्रेरित करें। उद्यानिकी फसलों की संभावनाओं की ओर किसानों को प्रेरित करें ताकि फसल वैविध्य के माध्यम से आय की अच्छी संभावनाएं हासिल कर सकें। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री कुंदन कुमार ने कहा कि नवाचारों के लिए सभी प्रकार से सहयोग दिया जाएगा। बतखपालन जैसे आजाविकामूलक गतिविधियों की ओर भी करें प्रेरित- कलेक्टर ने कहा कि गौठान में आजीविकामूलक गतिविधियों के विस्तार की दिशा में कार्य करें। इसके लिए हर गौठान में अलग सा नवाचार करें। कहीं बतखपालन करें, कहीं मछलीपालन करें।
*भूनाडेप में लाएं तेजी-* कलेक्टर ने कहा कि गौठानों में शेड्यूल से चिकित्सकों की ड्यूटी लगाने के अच्छे परिणाम आए हैं और कृत्रिम गर्भाधान के लिए अच्छा काम हो रहा है। गरवा के साथ ही घुरूवा भी बहुत ही महत्वपूर्ण कंटेट हैं। भूनाडेप, वर्मी कंपोस्ट तथा कंपोस्ट आदि के लिए तेजी से कार्य करें। उन्होंने पैरा एकत्रीकरण के मामले में खुशी जताई तथा सतत रूप से यह कार्य करने के निर्देश दिए। रबी अंतर्गत तेरह हजार से अधिक किसानों का हुआ बीमा- उप संचालक कृषि श्री अश्विनी बंजारा ने बताया कि रबी फसल अंतर्गत 12 हजार 41 ऋणी एवं 1283 अऋणी किसानों का बीमा हुआ है। इस प्रकार कुल 13 हजार 334 किसानों का बीमा हुआ है। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री बीमा पोर्टल में सभी कृषकों के बीमा पंजीयन की प्रक्रिया समय सीमा में पूर्ण करें। उन्होंने बताया कि इस बार मक्के का रकबा बढ़ा है। पिछळी बार 480 हेक्टेयर में मक्का फसल ली गई थी, इस बार 668 हेक्टेयर में मक्का फसल ली गई है।
*राष्ट्रीय कृषि मेला में हिस्सा लेंगे किसान-* उप संचालक ने बताया कि 23 से 25 फरवरी तक चलने वाले राष्ट्रीय कृषि मेले में जिले के किसान भी हिस्सा लेंगे। इसके साथ ही वे हरियाणा एवं उत्तरप्रदेश में चल रहे उन्नत प्रयोगों की जानकारी भी इन राज्यों में मार्च माह में प्रस्तावित भ्रमण में लेंगे।