- जनपद अध्यक्ष पोयाम की पहल रंग लाई
- करेकोट व मावली गुड़ा में बोरिंग खनन
जगदलपुर । जनपद पंचायत क्षेत्र के पंडरीपानी एक व दो के करेकोट तथा मावलीगुड़ा में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा दो नग बोरिंग खनन किया गया जिससे पंडरीपानी क्रं 1 के करेकोट के आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को पेयजल आपूर्ति होगी वहीं पंडरीपानी क्रं 2 के मावलीगुड़ा डेंगपारा के लोगों की प्यास बुझेगी और उसी के साथ राहगीरों को पेयजल आपूर्ति होगी।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी ने बताया कि जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनिता पोयाम की पहल तथा क्षेत्रीय विधायक रेखचंद जैन के प्रयास से पेयजलापूर्ति हुई।
संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के लोगों को पेयजल आपूर्ति हेतु नलकूप खनन किया जा रहा है और इसके साथ ही टैंकरों की आपूर्ति किया जा रहा है। वहीं जनपद अध्यक्ष अनिता पोयाम का कहना है कि छोटे-छोटे बसाहटों तक स्वच्छ जल आपूर्ति हेतु प्रयास जारी हैं।