जगदलपुर।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आरके चतुर्वेदी ने बुधवार 3 मार्च को जिले के लोहण्डीगुड़ा विकासखण्ड के संवेदनशील एवं पहुंचविहीन ग्रामों का दौरा कर स्वास्थ्य विभाग के कार्यो एवं स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया।
इस दौरान उन्होंने मारडूम एवं एरपुण्ड में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों की बैठक लेकर कोविड-19 टीकाकरण के कार्य एवं अन्य विभागीय कार्यो की समीक्षा की।
डाॅ. चतुर्वेदी पहूंचविहीन ग्राम बोदली पहुंचकर ग्रामीणों को कोविड-19 के टीकाकरण एवं कोरोना वायरस के रोकथाम के उपायो की जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने बोदली में निर्माणाधीन उप स्वास्थ्य केन्द्र निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया। ग्राम हितामटा पहुंचकर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से स्वास्थ्य सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली एवं सभी गर्भवती माताओं का शत प्रतिशत संस्थागत प्रसव सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
इसके अलावा उन्होंने एरपुण्ड में नव निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हर्राकोडेर में एचडब्लूसी का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।