पाटन.भाजपा जिला मंत्री दिलीप कुर्रे ने आज अपने जन्मदिवस पर ग्राम देउरझाल के स्कूली बच्चों को कापी पेन भेंट किया। एवं स्कूल परिसर और ग्राम पंचायत पतोरा परिसर में पौधारोपण किया। जिला मंत्री दिलीप कुर्रे ने कहा सभी अपने जन्म दिन या अन्य अवसरों पर एक पौधारोप कर उनकी रक्षा का संकल्प लें। बढ़ते प्रदूषण के कारण पर्यावरण को रही नुकसान से लोगो के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। जिसके कारण स्वास्थ्य सम्बंधित अनेक प्रकार की बीमारियां लोगो मे असमय हो रही है। अंजीता साहू, पूर्व जनपद सदस्य चंद्रवती कुर्रे, गोपेश साहू, प्रदीप चन्द्राकर, घनश्याम साहू, देवचरन कौशल,पुरेन्द्र जांगड़े,शशिभूषण साहू सहित अन्य उपस्थित थे।