पाटन.खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ आशीष शर्मा के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ब्लॉक पाटन के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में स्वस्थ सियान दिवस मनाया गया। जहाँ पर सियान लोगो का गुलाल लगाकर ,गुलदस्ता एवं शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया साथ ही सभी लोगो का बीपी शुगर ओरल कैंसर का स्क्रीनिंग का कार्य किया गया । मॉडल हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर मोरिद में स्वास्थ्य संयोजक खेलेंद्र कुर्रे ,अमरीका देशलहरे व आरएमए जया ठाकुर द्वारा बुजुर्गो का सम्मान करने के साथ पौधारोपण का कार्य भी किया गया। साथ ही जरूरतमन्द बुजुर्गो को स्टिक प्रदान किया गया । हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के स्वास्थ्य संयोजक खेलेंद्र कुर्रे ने स्वस्थ सियान दिवस मनाए जाने के उद्देश्य के बारे में बताया कि बुजुर्गो की समुचित स्वास्थ्य देखभाल के साथ साथ उनको स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से समय समय पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है ताकि बुजुर्ग लोग स्वयं अपने जीवनशैली में बदलाव लाकर विभिन्न बीमारियों से बच सकते है साथ ही वर्तमान समय की वयस्त दिनचर्या में वे अकेलापन महसूस न करे और मानसिक अवसाद से बच सके इसलिए उनको हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में विभिन्न गतिविधियों जैसे पौधरोपण कर पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाना, सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करना ,तम्बाकू एवं अन्य मादक पदार्थो के इस्तेमाल से होने वाली हानि के बारे में जागरूक करना ,बुजुर्गो का कुर्सी दौड़ ,योगासन, रस्सीखींचो प्रतियोगिता आदि के माध्यम से उनके वेलनेस के लिए कार्य किया जाता है । इस अवसर पर ग्रामीण चिकित्सा सहायक जया ठाकुर, स्वास्थ्य संयोजक खेलेंद्र कुर्रे, अमरीका देशलहरे,ग्रामीण राजकुमार साहू सुखलाल साहू मंगतु राम वर्मा जगदेव वर्मा गजानंद वर्मा प्रहलाद वर्मा चुम्मन वर्मा कुंती साहू पार्षद कामता साहू मितानीन अनिता वर्मा, स्वेता सारथी , कुसुमलता साहू ,बिना बौद्ध ,कौशिल्या डाहरे ,चमेली ठाकुर आदि उपस्थित रहे।