पाहन्दा में मानसगान प्रतियोगिता के समापन पर नवनिर्वाचित पंचायत पदाधिकारियों का हुआ सम्मान

पाटन.ग्राम पाहन्दा मे आदर्श मानस मंडली एवं ग्राम वासियो के सहयोग से 51 वा वर्ष दो दिवसीय संगीतमय मानसगान  प्रतियोगिता का आयोजन सम्पन्न हुआ।  प्रतियोगिता के समापन समारोह के अवसर पर त्रिस्तरीय पंचायती राज मे नवनिर्वाचित प्रतिनिधियो का सम्मान किया गया।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाज सेविका आभा शुक्ला एवं जिला पंचायत सदस्य मोनू साहू ,सरपंच मोहनलाल साहू के करकमलों से पुरस्कार वितरण किया गया।  ब्याख्या पक्ष के निर्णायक चोवाराम साहू एवं संगीत पक्ष मे लीलाधर वर्मा थे। मंच संचालन चेतन लाल देवागन एवं श्रीमती निशा साहू ने किया। प्रतियोगिता मे कुल 25 मंडली प्रतिभागी रहे । जिसमे महिला वर्ग मे प्रथम वंदना बालिका मंडली पडकीभाठ द्वितीय हरिओम मंडली आमा पारा बालोद तृतीय जय अम्बे मंडली अम्बागढ चौकी चतुर्थ राम रूचि मंडली कोरियायी पंचम सुर सरिता मंडली पोटियाडीह धमतरी ईसी प्रकार पुरूष वर्ग मे प्रथम रघुनायक मानस मंडली पर साही दूसरा बाल रामायण मंडली चरौदा तीसरा ज्ञान गंगा मंडली गलियारे चतुर्थ महर्षि मुक्त मंडली भेलवाकुदा एवं पंचम पुरस्कार जय बजरंग मानस मंडली सिरसा खुर्द को दिया गया । दो दिवसीय कार्यक्रम को सफल बनाने मे समिति के संरक्षक नंदलाल साहू ,मन्नू लाल निर्मलकर, सुरेन्द्र साहू ,राजेन्द्र साहू ,जगदीश वर्मा, मन हरण यादव, कुलेश्वर साहू, नान्हू साहू ,लच्छी साहू ,भरत लाल साहू एवं आदर्श मानस परिवार के सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा। ईस अवसर पर सभी पंच, सरपंच ,जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य का शाल श्रीफल से सम्मान किया गया।  रात्रि मे राम धुनी झाकी की प्रसतुति हुई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *