? संवाददाता कृष्ण कांत त्रिपाठी गरियाबंद
जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू के अनुशंसा पर विकासखण्ड गरियाबंद मे एक निर्माण कार्य के लिए पांच लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर द्वारा प्रदान किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गरियाबंद विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत धवलपुरडीह के बाजार चैंक में छत सहित मंच निर्माण के लिए 05 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। क्रियान्वयन एजेंसी का दायित्व गरियाबंद जनपद के मुख्यकार्यपालन अधिकारी को दिया गया है।