? संवाददाता कृष्ण कांत त्रिपाठी गरियाबंद
मंडाई से देर रात मोटर सायकल से अपने घर लौट रहे युवक की गिरने से मौके पर मौत हो गई, मामला मैनपुर थाना अंतर्गत सिकासार मार्ग की बताया जा रहा है मैनपुर थाना से मिली जानकारी के अनुसार 02 मार्च दिन मंगलवार को धरमसिंह मरकाम पिता खेजूराम मरकाम, उम्र 40 वर्ष ग्राम मरदाकला निवासी खम्हारीपारा मडई मेला से देर रात को अपने मोटर सायकल क्रमांक सी.जी 23 जे 2378 एच एफ डिलक्स से अपने घर की ओर वापस जा रहा था कि सिकासार मार्ग में मोटर सायकल के अनियित्रित होकर गिर जाने से मौके पर मौत हो गई।
मैनपुर में पोस्टमार्डम के बाद शव परिजनाें को सौप दिया गया है और पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर विवेचना में लिया गया है, इस सबध में ए.एस.आई हिमांचल सिंह ने बताया कि मोटर सायकल में घर लौट रहे युवक धरम सिंह शराब के नशे में था साथ ही हेलमेट भी नही लगाया था अनियंत्रित होकर मोटर सायकल के चक्के फिसल जाने से उनकी मौत हो गई, पोस्ट मार्डम कर शव परिजनाें को सौप दिया गया है।