रिसाली. दशहरा मैदान रिसाली के सामने बने शौचालय में विगत वर्ष पर्यावरण मित्रों के ध्यानाकर्षण के बाद हैंडपम्प में नगर निगम ने तुरंत ही शौचालय में पानी टंकी व मोटर लगवाया था। लेकिन हालात जस के तस है। आज भी महिलाओं व पुरषो के लिए बने इस शौचालय में पानी टंकी तो है,पर पानी नही है। मोटर पंम्प तो है पर ताला लगा दिया गया है। जिस वजह से यंहा बदबू और गंदगी से सब लोग परेशान है। शौचालय के लिए लगाए गए मोटर का उपयोग नही हो रहा। इसका संचालन ताला लगने की वजह से नही किया जा रहा है । चाबी निगम और मैदान से संबंधित कमेटी के पास है। मैदान में बड़ी संख्या में बुजुर्ग,महिलाएं, बच्चे, युवा आते है,पर न तो यंहा पीने को पानी है न ही हाथ पैर धोने के लिये। पर्यावरण मित्रों द्वारा समय-समय पर सफाई व पानी की व्यस्था के प्रयाश किये जाते रहे है। पर्यावरण मित्र मंडल ने इस व्यवस्था को नियमित किये जाने की मांग की है। सुधार नही होने की स्थिति में कलेक्टर व विधायक को इस गंभीर समस्या से अवगत कराया जाएगा। मॉग करने वालों में ललित वर्मा,राजेन्द्र वर्मा,हरीश साहू,रूपेंद्र वर्मा,टीकाराम साहू,सोहन चंद्राकर, विपिन वर्मा,महेश चंद्राकर,नरेंद्र राणा,बालूराम वर्मा,सुधीर बंछोर,पवन चंद्राकर,अजय चंद्राकर,देवेंद्र तिवारी, नागेन्द्र मरावी,शंकर पेरी,रामजी ठाकुर,कमलेश हिरवानी,घनश्याम साहू,दीपक वर्मा,पप्पू चंद्राकर,प्रभात वर्मा,ओंकार वर्मा,सत्यपाल साहू,व मोर्निंग राइडर फुटबॉल ग्रुप, लाफ्टर ग्रुप, योगा ग्रुप,व क्रिकेट के खिलाड़ियों सहित अन्य शामिल है।