कांकेर.जिले में 12 साल की आदिवासी बच्ची से दुष्कर्म की घटना को अंजाम देते सुलभ शौचालय में 70 वर्षीय वृद्ध को पकड़ा गया जिसे लोगो ने रंगे हाथो पकड़ा, पर मौका पाकर वहां से वह फरार हो गया था। मोहल्लेवासियों ने पुलिस को तत्काल सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते कुरूद व अभनपुर के बीच उसे पकड़ लिया। आरोपी बस से जबलपुर भागने के फिराक में था। देर रात आरोपी को पुलिस कांकेर थाना लेकर पहुंची। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उदय नगरवार्ड के अटल आवास में एक 70 साल के वृद्ध ने 12 साल की नाबालिग से कई दिनों तक डरा धमकाकर अपनी हवश का शिकार बनता रहा है। पुलिस ने बतलाया कि बताया कि अटल आवास में रहने वाले आरोपी रामकुमार शर्मा उम्र 70 वर्ष ने अपने हवस की आग बुझाने वहां की 12 वर्षीय बच्ची को अपना शिकार बनाया। बताया जा रहा है कि पीड़िता आरोपी के घर टीव्ही देखने जाया करती थी। जहां आरोपी पीड़िता से छेड़छाड़ किया करता था। जिसके बाद 7 फरवरी से 15 फरवरी एक सप्ताह तक पीड़ित बालिका से लगातार डरा-धमाकर दुष्कर्म करता रहा। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 376, 323, 506, 4, 6 पाक्सो एक्ट के तहत जुर्म दर्ज कर जांच कर रही है।