पाटन. दुर्ग पाटन मुख्य मार्ग में महावीर पेट्रोल पंप के पास आज सुबह 9 से 10 बजे के बीच तीन गाड़िया आपस मे टकरा गई। जिसमें यामाहा R15 बगैर नंबर , Hero डीलक्स CG 07 2439 एवं TVS पावर एक्सएल CG04 LN 9145 एक के बाद एक आपस मे टकरा गई। टक्कर के बाद सभी गाड़ियों के चालक घायल अवस्था मे पड़े हुए थे। राहगीरों की मदद से डायल 112 को सूचना दी गई। जिसके बाद घायलों को उपचार के लिये ले जाया गया।