सकारात्मक सोच के साथ कोई भी खेल खिलाड़ी खेले – संजय नेताम

? संवाददाता कृष्ण कांत त्रिपाठी गरियाबंद

मैंनपुर-सुदूरवन्नाचल मैंनपुर के राजापडाव के ग्राम पंचायत गरहाडीह में छहदिवसीय क्रिकेट टुर्नामेंट का समापन समारोह में जिला उपाध्यक्ष संजय नेताम के मुख्य अतिथि मे संम्पन्न हुआ।प्रतियोगिता का अंतिम फाईनल मैच शोभा(कन्हारपारा)व गौरगॉव के मध्य खेला गया जिसमे गौरगॉव की टीम ने शोभा को 19रनों से मात देकर ट्रॉफी में कब्जा किया।नेताम ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि बीहड़ वन क्षेत्र से हमारे युवाओं क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर प्रदेश व देश की टीम के लिए खेले जो तरह के आयोजनों से सम्भव है।खेल के मैदान में उतरने से पहले जो टीम पूरी तरह फिट व तैयारी करने वाली टीम ही विजयपथ पर अग्रसर होता है,इस समय प्रत्येक खिलाड़ी को सकारात्मक सोच के साथ खेल खेलना चाहिए,विजेता टीम गौरगांव को 8021रुपया व ट्राफी, तथा उपविजेता टीम शोभा(कन्हारपारा) को 4021रुपये व ट्रॉफी से पुरस्कृत किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कला बाई नेताम सरपंच गरहाडीह,उप सरपंच संकर नेताम,हेमराज,चंद्राकर विश्वकर्मा,नेहरू राम मरकाम,राहुल निर्मलकर,गौकरन नेगी,भानु नेताम,किरण ध्रुव, राजेश नेताम,जग्गू सेन भगत नेताम सहित अन्य खेल प्रेमी ग्रामीण उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *