? ब्यूरो रिपोर्ट विक्रम कुमार नागेश गरियाबंद
युवा संघर्ष मोर्चा गरियाबंद जिलाध्यक्ष युमेन्द्र कश्यप ने राज्य सरकार द्वारा पेश किए गए बजट को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहां की बजट में गरियाबंद जिले को कुछ भी नहीं मिला है, छत्तीसगढ़ बनने के बाद पहली बार बजट का आकार छोटा हुआ है, बजट का छोटा होना दुर्भाग्य की बात है। बजट केंद्र पर निर्भर है, विभागवार राशि स्पष्ट नहीं है, बजट में कुछ नया शामिल नहीं किया गया। सड़कों के लिए पूरी तरह केंद्र पर निर्भर हैं। प्रदेश को पीछे धकेलने वाला बजट है, श्री कश्यप ने आगे कहा कि विभाग के मद की जानकारी नहीं है, बजट महिला, किसान, युवा से लेकर हर वर्ग के लिए निराशाजनक है।
प्रदेश की 11 नई तहसीलों के गठन और कुछ स्थानों पर नवीन महाविद्यालय की स्थापना बजट में दर्शाई गई है, लेकिन इसमें गरियाबंद जिले को कोई नई तहसील और नवीन महाविद्यालय की सौगात नहीं दी गई है।यह गरियाबंद जिले की जनता के प्रति गैर जिम्मेदाराना रवैया साबित हो रहा है,जिससे गरियाबंद जिले की जनता पूर्ण रुप से छला हुआ महसूस कर रहे हैं।