? संवाददाता कृष्ण कांत त्रिपाठी
गरियाबंद। जिले के छुरा विकास खण्ड और फिंगेश्वर विकास खण्ड में हाथियों का दल विचरण कर रहे हैं । ग्राम फुलझर में कोटवार द्वारा मुनादी कर दी सुचना लोगों को जंगलों में नहीं जाना है। हाथियों से दुरी बनाऐ रखना है। वहीं ग्राम फुलझर से वन रक्षक राहुल श्रीवास ने न्यूज़ 24 कैरेट संवाददाता को बताया लोकेशन में हाथियों का दल गनयारी डेम व जोगीडीपा के वन परिक्षेत्र में विचरण कर रहे हैं। लोगों की सुरक्षा के लिए वन विभाग द्वारा गांवों में मुनादी कर सुचना दे दी गई है।