? ब्यूरो रिपोर्ट विक्रम कुमार नागेश गरियाबंद
गरियाबंद। राजिम माघी पुन्नी मेला राजिम में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री कन्या सामुहिक विवाह कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किए थे। जिसमें उपस्थित जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 02 के सदस्य रोहित साहू ने नाराजगी व्यक्त करते हुए उस समय कहा जब मुख्य अतिथि राजिम विधायक को उद्बोधन हेतु बुलाया गया उसी समय जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू ने कहा हमारा अपमान करने के लिए बुलाए हो क्या ? यह कार्यक्रम गरियाबंद जिला प्रशासन का है जिसे कांग्रेसी करण करते हुए राजनैतिक मंच दे दिया और नगर पंचायत अध्यक्ष एवं जनपद पंचायत अध्यक्ष के उद्बोधन पश्चात मुख्य अतिथि का उद्बोधन कराया गया। जिससे अपना अपमान महसूस करते हुए मंच पर विरोध जताया और महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों को कहा प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए अतिथियों को उद्बोधन के लिए बुलाया जाता लेकिन राजनैतिक मंच बनाते हुए जिला पंचायत के सदस्यों को उद्बोधन व आशीर्वचन के लिए नहीं बुलाया गया और राजिम विधायक द्वारा पुलिस बल की धमकी दिया जाता है जिससे नाराज हो कर मंच से बाहर हो गया।