खेल ग्राम पुरई में 4 मार्च को महिलाओं के लिये दुर्ग ग्रामीण स्तरीय खेल का आयोजन

उतई। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा स्तरीय खेल महिलाओं के लिए 4 मार्च को महिला दिवस के अवसर पर महिलाओ के लिये विभिन्न खेल प्रतियोगिता का आयोजन खेल गाँव पुरई के हाईस्कूल मैदान में सुबह 9 बजे से किया गया है।जिसमे सुबह 9 बजे उपस्थित अतिथियों के द्वारा पौधा रोपण कर कार्यक्रम की शुरूवात की जाएंगी। ततपश्चात सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक विविध खेल कूद होगा। संध्या 4 बजे से श्रीमती रूही साहू द्वारा पंडवानी गायन की प्रस्तुति होगी। 4 बजे से 6 बजे तक अतिथियों का स्वागत एवं पुरुस्कार वितरण का कार्यक्रम आयोजित् किया गया है। कार्यक्रम में विशेष सहयोग युवा समाजसेवी हर्ष कुमार साह , पप्पू दीपक चंद्राकर, कबीर साहू (समाज सेवी-डायरेक्टर सिगमा माड्यूलर किचन), आर.के.श्रीवास्तव (प्रबंधक निदेशक लीस इंटरनेशनल),श्रीमती कुमुद श्रीवास्तव (समाज सेवीका) शिवनारायण देवांगन “आम’ (दिव्यांग संघ संयोजक शिक्षक कला अकादमी) प्रमोद जैन (राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी प्रदेश संरक्षक ),विकास हिरवानी(समाज सेवी), झग्गर यादव (समाज सेवी) श्रीमती उमा रिगरी (सरपंच ग्राम पंचायत पुरई) का है। सम्मान समारोह में सैनिक पुलिस कर्मी के परिवारजनों का ससम्मान ,पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य करने वाले एवं अन्य क्षेत्रों में समाज सेवा के लिए ससम्मान ,पत्रकार बंधुओं का समम्मान ,सरकारी स्कूलों के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का ससम्मान किया जायेगा। आयोजक ,श्रीमती श्रद्धा पुरेन्द्र साहू (9131646674)अध्यक्ष नई पहल स्टील बर्तन बैंक उमरपोटी कालोनी (भिलाई जिला दुर्ग,ओम कुमार ओझा (8349000654 ) फ्लोटिंग विंग्स क्लब पुरई।
कार्यक्रम का संचालन अजय कुमार चतुवेदी I(ग्राम जंजगीरी) श्रीमती रुपा साहू (शिक्षिका) द्वारा किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *