कोरबा.आरा मशीन पारा से लापता हुए 8 वर्षीय बालक की कुएं में शव मिलने से सनसनी फैल गई। मामला रामपुर चौकी क्षेत्र के आरा मशीन का है जहां 12 फरवरी से अभिषेक नामक बालक के गुमशुदगी रामपुर चौकी में परिजनों ने दर्ज कराई थी। जिसकी तलाश की जा रही थी ।शनिवार सुबह आरा मशीन के एक कुएं में एक बालक का शव मिला जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। बच्चे का पहचान अभिषेक साहू के रूप में हुई ।जिसका पंचनामा कर पी एम के लिए शव जिला अस्पताल भेजा गया,परिजनों ने हत्या का संदेह जताया है,पुलिस पी एम रिपोर्ट के आधार पर आगे की करवाई की बात कह रही है।