पाटन.दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल से भिलाई निवास में शनिवार को ग्राम पंचायत सेलूद के नव निर्वाचित सरपंच श्रीमती खेमिन खेमलाल साहू, सांसद प्रतिनिधि राजा पाठक, विनय चंद्राकर और भाजपा के नवनिर्वाचित पंच गण रवि पटेल, हरीश डहरिया, गोविन्द साहू, किरण सोनवानी, सुनीता सेन, पूर्व सरपंच और भाजपा पाटन मध्य मंडल अध्यक्ष खेमलाल साहू व साथ में भोला साहू , राजू देवांगन कालेश्वर शुक्ला, लवण बंजारे, टामन साहू, कृष्णा साहू सहित अन्य कार्यकर्ताओ ने सौजन्य भेंट किए। सरपंच खेमिन साहू ने ग्राम पंचायत में विकास हेतु मांग किया गया जिसे समय-समय पर पूरा करने हेतु सांसद बघेल ने पूर्ण रूप से आश्वस्त किया। सभी निर्वाचित पंचायत पदाधिकारियो को सांसद बघेल ने बधाई दिए।