पाटन.शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक स्कूल पाटन में वार्षिक उत्सव एव पुरस्कार बितरण समारोह का आयोजन मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री के ओएसडी आशीष वर्मा थे अध्यक्षता शाला विकास समिति अध्यक्ष हेमन्त देवांगन ने किया नगर पंचायत अध्यक्ष भूपेंद्र कश्यप ,उपाध्यक्ष बलदाऊ भाले ,जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू,अरविंद भारद्वाज एव भास्कर सावर्णि विशेष रूप से उपस्थित रहे समारोह में 9वी से 12 तक के शिक्षा एवं खेल में बिशेष प्रतिभा रखने वाले छात्राओं का प्रतीक चिन्ह एव प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया गया छात्राओ के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई जिसमें छतीसगढ़ी के बारहमासी गीत ,भांगड़ा ,स्वक्षता एव नारी शिक्षा पर प्रहसन प्रस्तुत किया गया छात्राओ के दवरा आनंद मेला में खाद्य सामग्री बनाया एव बिक्री किया गया स्वागत भाषण एवं मांग प्रतिवेदन प्राचार्य प्रमिला चन्द्राकर ने पढ़ा मंच संचालन शिक्षक आर एस लहरी ने किया मुख्य अतिथि आशीष वर्मा ने कहा कि छात्राएं पाटन एव देश के भविष्य है बड़े पदों में पहुंच कर देश का नाम रोशन करें श्री वर्मा ने 1करोड़ के ऑडिटोरियम बनाने की घोषणा किया 20 लाख में विद्यालय परिसर में चेकर टाइल्स लगाने की घोषणा किया श्री वर्मा ने बोर्ड परीक्षा में 95 प्रतिशत अंक लाने वाले छात्रा को 11 हजार पुरष्कार देने की घोषणा किया।
अध्यक्षता कर रहे हेमन्त देवांगन ने मुख्य मंत्री भूपेश बघेल के ओएसडी ,नगर पंचायत अध्यक्ष एव उपाध्यक्ष को स्कूल के विकास कर लिये घोषणा के प्रति आभार व्यक्त किया छात्राओ के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया
जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू ने छात्राओ से कहा कि जिस के क्षेत्र में रुचि हो उसमे अग्रसर होने की कामना किया इस अवसर पर शिक्षक बलदाऊ प्रसाद वर्मा, शेख मजीद,शीत कुमार,पंथराम देवांगन,सोहन बघेल,एन एस वर्मा, अलख राम वर्मा,योगेश यमराज, सी पी दलाल,छात्रा प्रतिनिधि मीनाक्षी साहू,उप शाला नायिकाअलीमा परवीन,साक्षी देवांगन, , पार्षद कैलाश देवांगन, डोमन भारती, लीलाधर वर्मा, शिक्षक विवेक तिवारी,अंकुश शर्मा, मूलचंद साहू,ब्रजेश शुक्ला,नमिता शर्मा,राजेश्वरी वर्मा,एम आर मनहर,कुसुम नेताम, दुर्गी सपहा के अलावा संकुल केंद्र अंतर्गत के आने वाले पंचायत के सरपंच ,पालक उपस्थित रहे