पाटन. खेल एवं युवक कल्याण विभाग द्वारा विकासखंड स्तरीय पुरुष एवं महिला वर्ग की मैराथन स्पर्धा 15 फरवरी कोआयोजित की गई पाटन में आत्मानंद चौक में धावकों को मुख्य अथिति जिला पंचायत सदस्य हर्षा लोकमनी चन्द्राकर एव अध्यक्षता कर रहे बीईओ टी आर जगदल्ले ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य हर्षा चन्द्राकर ने कहा कि खेल से शरीर एव मन दोनों स्वस्थ रहता है किशोर वय बच्चो को दौड़ को दिनचर्या में शामिल करना चाहिये आज के परिस्थिति में खेल ही स्वास्थ्य एवं नोकरी के लिये अच्छा साधन है अध्यक्षता विकासः खण्ड शिक्षा अधिकारी टी आर जगदल्ले ने कहा कि लक्ष्य प्राप्ति का इकाई है खेल है जिस पर ध्यान देने से जीवन मे भी सफलता मिलती है। लक्ष्य प्राप्ति के लिये कोई छोटा बड़ा नही होता लक्ष्य होना चाहिये कि समाज के लिये कितना बेहतर करे पुरुष वर्ग के लिए 10 किलोमीटर एवं महिला वर्ग के लिए 5 किलोमीटर मैराथन दौड़ का लक्ष्य रखा गया है इसमें प्रथम पुरस्कार 1000 एव द्वितीय 500 रखा गया तृतीय 300 रुपये रखा गया था महिला वर्ग में प्रथम माधुरी साहू तेली गुंडरा,द्वितीय पार्वती यादव सेलूद,तृतीय आरती साहू बठेना,चतुर्थ नीलू साहू गोंडपेंड्री,पंचम गरिमा वर्मा,षष्टम लोमीन ध्रुव, पाटन सप्तम डिम्पल वर्मा पन्दर विजयी हुई पुरुष वर्ग में प्रथम गुलाब चंद सेलूद द्वतीय अँजेशकुमार गुजरा तृतीय गजाधर सेलूद चतुर्थ देवनारायण बेल्हारी पंचम विनोद कुमार बेल्हारी षष्टम रितिक कुमार देमार सप्तम राजेश कुमार विजेता रहा मंच संचालन संतोष यादव आभार जयंत वर्मा ने किया मैराथन दौड़ में खेल विभाग के तरफ से खेल एव युवा कल्याण विभाग के सहायक संचालक विलियम्स लकड़ा,विकासखण्ड क्रीड़ा प्रभारी शकीला देवदास पोखन साहू,संतोष यादव, जयंत वर्मा,सत्या साहू,हेमन्त बघेल ,होरीलाल देवांगन,विनय शुक्ला ,बाला राम साहू,सनत साहू,हिमांशु साहू, आलोक नायक एव योगेश चन्द्राकर उपस्थित थे।