? ब्यूरो रिपोर्ट विक्रम कुमार नागेश गरियाबंद
छुरा : जिले में इन दिनों जगह जगह मुरूम की अवैध खनन एवं ट्रांसपोर्टिंग हो रही है हालांकि खनिज विभाग ने बहुत सी जगह मुरूम खदान के लिए पीट पास जारी किया है इसके बाद ही अधिकांश जगह पर अवैध तरीके से चैन मॉन्टिन मशीन मुरूम की अवैध खुदाई एवं ट्रांसपोर्टिंग बदस्तूर जारी है कुछ इसी तरह की शिकायत लेकर ग्राम पंचायत कुटीना के ग्रामीण कलेक्टर से शिकायत करने पहुंचे थे ग्रामीणों ने कलेक्टर को बताया कि ग्राम कुटिया में व्यक्ति के द्वारा अवैध खनन किया जा रहा है ग्रामीणों की शिकायत पर पहुंचे खनिज अधिकारी ने कार्यवाही भी किया है लेकिन बाद में मुरूम से लदे वाहनों को छोड़ दिया गया और बदस्तूर मुरूम खुदाई जारी है खनिज विभाग ने जिस पैमाने पर मुरूम खुदाई के लिए अनुमति दिए हैं उसमें भी जमकर चोरी हो रही है बिना पीट पास के मुरूम की सप्लाई हो रही है वही जिस रखवा के लिए परमिशन दिया गया है उससे अलग खसरा नंबर पर किसी चैन मॉन्टिन मशीन से खुदाई हो रही है। ग्रामीणों ने news24 संवाददाता को बताया कि शासन के नियम विरुद्ध अवैध तरीके से मुरुम खनन करने वाले सम्बंधित ठेकेदार के विरुद्ध कार्यवाही किया जाए। ग्राम पंचायत कुटेना में मुरूम खनन हेतु शासन द्वारा दिनेश कुमार को खनिज विभाग द्वारा स्वकृति प्रदान किया गया है जो कि खसरा नंबर . २०83 रकबा २.28 हे क्षेत्र के अंतर्गत 1 हजार घनमीटर 15-01-२०२१ से ।५-03-२०२१ तक 2 माह के लिए जारी हुआ है। किन्तु सम्बंधित ठेकेदार दिनेश कुमार साहू द्वारा अपने मनमानी तरीके से नियम कानून को किनारे कर लगभग 400 से 500 हजार घनमीटर खोदाई कर लिया गया है । जिसमे वन विभाग के जमीन को भी नही छोड़ा गया है ।