पाटन। महिला बाल विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनांतर्गत सामूहिक विवाह का आयोजन 27 फरवरी को विकासखण्ड पाटन के ग्राम झीट के मिनी स्टेडियम में आयोजित की गई है। उक्त कार्यक्रम में 20 जोड़ों का विवाह पूरे रीति रिवाज और विधि विधान से सम्पन्न होगा।कार्यक्रम में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नवविवाहित जोड़ो से बात करेंगे एवं उन्हें आशीर्वाद प्रदान करेंगे। विवाह आयोजन और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग व्यवस्था की तैयारी विभाग द्वारा की जा रही है।