रानितराई में संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा का कलश यात्रा के साथ हुई सुभारम्भ

रानीतराई। श्री हनुमान जी मंदिर प्रांगण बावा तालाब के पास में नौ दिवसीय संगीतमय श्रीमदभागवत कथा का आयोजन जनजागरण महिला समूह की महिलाओं व ग्रामीणों की सहयोग से किया जा रहा गया जिसका शुभारंभ 24 फरवरी को कलश यात्रा व देवी स्थापना के साथ किया गया जो 4 मार्च तक चलेगा ।

कथा वाचक पंडित देवप्रसाद दुबे खैरागढ़ (सलौनी) व परायनकर्ता पंडित गजेंद्र मोक्ष दुबे खैरागढ़ द्वारा प्रतिदिवस दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक भागवत कथा आसन से सृस्टि दर्शन ,वराह अवतार ,ध्रुव दर्शन ,कपिल अवतार ,नरसिंह अवतार ,वामनअवतार ,श्रीकृष्ण जन्मोत्सव ,श्रीकृष्ण बाललीला ,रूखमणी विवाह , सुदामा चरित्र ,परिक्षित मोक्ष आदि कथाओं का वाचन होगा । जनजागरण महिला समूह अध्यक्ष श्रीमती मंजूलता आँगरे ,सचिव श्रीमती सुअंंजना चक्रधारी ,कोषाध्यक्ष सरोज साहू , राधिका पारधी ,कमला साहू ,मीरा बाई साहू ,गंगा बाई यादव , रीना बाई यादव ,झुनिया बाई , सरस्वती बम्बोडे, मीना साहू , जितेंद्री डोंगरे ,रूखमणी वर्मा ,पेमिन ठाकुर , संतोषी गेडाम , श्याम बाई आँगरे , कुमारी यादव ,मीना विश्वकर्मा , पार्वती मेश्राम, कमला ठाकुर ,कामती साहू , मितेश्वरी विश्वकर्मा ,सुलोचनी मेश्राम सहित ग्रामीणों का सहयोग मिल रहा ।
रानीतराई सरपंच निर्मल जैन ने बताया कि ग्राम में महिला समिति सदस्यों द्वारा श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन कोविड 19 की नियमो का पालन करते हुए किया जा रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *