रानीतराई। श्री हनुमान जी मंदिर प्रांगण बावा तालाब के पास में नौ दिवसीय संगीतमय श्रीमदभागवत कथा का आयोजन जनजागरण महिला समूह की महिलाओं व ग्रामीणों की सहयोग से किया जा रहा गया जिसका शुभारंभ 24 फरवरी को कलश यात्रा व देवी स्थापना के साथ किया गया जो 4 मार्च तक चलेगा ।
कथा वाचक पंडित देवप्रसाद दुबे खैरागढ़ (सलौनी) व परायनकर्ता पंडित गजेंद्र मोक्ष दुबे खैरागढ़ द्वारा प्रतिदिवस दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक भागवत कथा आसन से सृस्टि दर्शन ,वराह अवतार ,ध्रुव दर्शन ,कपिल अवतार ,नरसिंह अवतार ,वामनअवतार ,श्रीकृष्ण जन्मोत्सव ,श्रीकृष्ण बाललीला ,रूखमणी विवाह , सुदामा चरित्र ,परिक्षित मोक्ष आदि कथाओं का वाचन होगा । जनजागरण महिला समूह अध्यक्ष श्रीमती मंजूलता आँगरे ,सचिव श्रीमती सुअंंजना चक्रधारी ,कोषाध्यक्ष सरोज साहू , राधिका पारधी ,कमला साहू ,मीरा बाई साहू ,गंगा बाई यादव , रीना बाई यादव ,झुनिया बाई , सरस्वती बम्बोडे, मीना साहू , जितेंद्री डोंगरे ,रूखमणी वर्मा ,पेमिन ठाकुर , संतोषी गेडाम , श्याम बाई आँगरे , कुमारी यादव ,मीना विश्वकर्मा , पार्वती मेश्राम, कमला ठाकुर ,कामती साहू , मितेश्वरी विश्वकर्मा ,सुलोचनी मेश्राम सहित ग्रामीणों का सहयोग मिल रहा ।
रानीतराई सरपंच निर्मल जैन ने बताया कि ग्राम में महिला समिति सदस्यों द्वारा श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन कोविड 19 की नियमो का पालन करते हुए किया जा रहा है ।